Adobe Illustrator क्या हैं और यह किस काम में आता है ?

Adobe Illustrator, अडोब कंपनी का वेक्टर बेस ग्राफ़िक डिजाइनिंग सॉफ्टवेयर है | इस सॉफ्टवेयर का उपयोग भी कोरलड्रॉ सॉफ्टवेयर की तरह ही ग्राफ़िक डिजाइनिंग में किया जाता है, जैसे की विजिटिंग कार्ड डिज़ाइन करना, बैनर डिज़ाइन करना, कार्टून कार्टून कैरेक्टर डिज़ाइन करना, वेब पेज का लेआउट डिजाइन करना और इसके आलावा बहुत से ऐसे डिज़ाइन लेवल के कार्यो को पूरा करने में हमारी सहायता करता है |

एडोब इलस्ट्रेटर सॉफ्टवेयर में वो सारे tools उपलब्ध हैं जो एक ग्राफ़िक डिज़ाइनर को चाहिए और यह सॉफ्टवेयर लगभग सारे फाइल फॉर्मेट को सपोर्ट भी करता है | अडोब इलस्ट्रेटर सॉफ्टवेयर का उपयोग करके काफी कम समय में काफी अच्छा डिजाइन तैयार कर सकते है | इस software को सीखना और use करना बहुत ही आसान हैं – सायद इन्ही खूबियों के कारण आज Adobe Illustrator Market में vector base graphic design software के list में उच्च स्थान प्राप्त कर लिया है |

Vector तथा Raster graphics में अंतर

  • Photoshop में जब हम किसी image को बहुत ज्यादा zoom करके देखते है तो हमे छोटे-छोटे बॉक्स के अंदर color दिखते है जिसे हम pexels कहते है box के अंदर हम उसके हिसाब से color दे सकते है तथा उसे delete भी कर सकते है Photoshop में Raster Graphics का इस्तेमाल किया जाता है जिसमें image फट जाती है यानि हमे धुंधली दिखती है.
  • Illustrator में जब हम किसी image को बहुत ज्यादा zoom करते है तो हमें उसमें line दिखाई देती है जिसे एक Vector Graphic कहते है Vector एक रबर की तरह होता है जिसे हम जितना खींचते है उसी तरह design भी खींचता चला जाता है Illustrator पर Vector Graphic का इस्तेमाल होता है Vector image को हम कितना भी zoom करें फटती नहीं है.

Illustrator tools और उनका उपयोग –

सबसे पहले menu bar में file पर जाकर new पर click करें जहा आपको बहुत सारे size दिखेंगे जैसे – mobile, web, print आदि अपनी जरुरत के हिसाब से size चुने ज्यादातर हम web size में काम करते है या हम खुद से custom width, height देकर पेज बना सकते है| उसके बाद create पर click करें अब आपके सामने एक white page खुलेगा जिस पर हम tools का इस्तेमाल कर design बनाते है|

Pen tool : –

इस tool का इस्तेमाल Illustrator में drawing करने के लिए किया जाता है जैसे हम पेंसिल से कोई चित्र बनाते है वैसे ही pen tool का इस्तेमाल किया जाता है सबसे पहले left sidebar से pen tool को चुनें उसके बाद white page पर जाए.
मान लीजिए हमें एक पत्ती बनाना है तो उसके लिए हमें 3 चीज़ों की जरुरत होती है एक .(dot) जहा से पत्ती शुरू होती है वहां पर click करें उसके बाद जितनी आपको उसकी width रखनी है वहां click करें तथा mouse को थोड़ा नीचे ले जाए इस तरह पत्ती का ऊपर वाला भाग बन जाएगा उसके बाद जहां से शुरू हुई थी वहां click करें रखे mouse को थोड़ा ऊपर ले जाकर हम नीचे का हिस्सा बना सकते है
उसके बाद border और color भरने के लिए sidebar में सबसे नीचे दो box है जिसमें पहला box color भरने के लिए और दूसरा border देने के लिए है box पर double click कर ok पर click कर हम color और border दे सकते है.

Selection Tool

इसका tool का इस्तेमाल किसी image या box को select या एक जगह से दूसरी जगह ले जाने के लिए किया जाता है. सबसे पहले आप file में जाकर open पर click करें तथा अपने computer से कोई भी image चुने जिसके बाद white page के ऊपर एक image दिखेगी उसके बाद sidebar से selection tool को चुन लें तथा image के ऊपर click करें.
अब आपको image के चारों तरफ एक box दिखेगा जहा से आप image को बड़ा या छोटा कर सकते है box की line में mouse लें जाए तथा click करें रखें mouse को ऊपर नीचे लें जाए जिससे हम image को बड़ा या छोटा कर सकते है इसी तरह हम image के बीच में क्लिक कर के उसे move कर सकते है.

Direct Selection tool

इसका इस्तेमाल किसी image, box को अलग-अलग आकर में दिखाने के लिए करते है white page में image upload के बाद sidebar से move tool को चुन लें तथा image पर click करेंउसके बाद sidebar से direct selection tool को चुने image में चारों side में dot दिखाई देते है dot पर mouse को click करें रखें तथा mouse ऊपर नीचे लें जाए जिससे image का आकर बदल जाएगा आप जैसा चाहे वैसा किसी image को अपनी मन मुताबिक बदल सकते है.

Rectangle tool

इसका इस्तेमाल box बनाने के लिए किया जाता है जिसके अंदर हम color, text image रख सकते है sidebar से Rectangle tool को चुन लें उसके बाद white page पर जाकर mouse को दबाए रखें तथा उसे दाए और नीचे की तरफ लें जाए अब आपके सामने एक box बन जाएगा जिसमें हम color और border दे सकते है इसके अलावा हम Round Rectangle tool, Ellipse tool, Poligon tool, Flare tool का इस्तेमाल कर सकते है.

Type tool

किसी भी title, text, heading को लिखने के लिए Type tool का इस्तेमाल किया जाता है sidebar से Type tool चुनने के बाद white page में कहीं पर भी click करें तथा keyboard से कुछ भी लिखें जैसे अपना नाम तथा Menu bar के नीचे आपको font-family, size और color दिखेगा जहा से आप कुछ भी बदल सकते है इसी तरह आप अलग-अलग type tools जैसे – Area Type tool, type on a path tool, verticle type tool तथा type on a path tool का इस्तेमाल कर सकते है.

Eyedropper tool

इस tool का इस्तेमाल बहुत सारे box को एक साथ color करने के लिए किया जाता है सबसे पहले Rectangle tool से white page पर 2 box बना लें पहले वाले का लाल और दूसरे वाले box का color हरा रखें. sidebar से Move tool चुनें तथा दूसरे वाले box पर click करें उसके बाद दोबारा sidebar से Eyedropper tool चुनें तथा पहले वाले box पर click करें अब अपने देखा होगा की पहले वाले box का color भी लाल हो जाएगा इसी तरह बहुत सारे box को एक साथ चुनकर केवल एक click में कलर का सकते है.

Magic Wand tool

आपको ये तो पता ही होगा magic का मतलब जादू होता है इस यहाँ tool भी एक जादू की तरह काम करता है सबसे पहले white page पर एक image upload कर लें sidebar से Magic Wand tool चुन लें तथा image पर जाकर कहीं पर भी click करें अपने देखा होगा जहा अपने click किया उस जगह select हो जाता है जिससे आप वह पर color को delete button दबाकर delete कर सकते है या color कर सकते है.

Eraser tool

इस tool का इस्तेमाल किसी box, color या image को मिटाने के लिए होता है सबसे पहले white page पर Rectangle box बनाकर उसमे color कर लें तथा Eraser tool को चुनें उसके बाद box में कहीं पर एक बार click करें अब अपने देखा होगा वहां से color मिट जाता है.

Gradient tool

इसका इस्तेमाल दो या दो से अधिक color को mix करने के लिए होता है sidebar से Gradient tool चुन लें उसके बाद white page पर जाकर mouse को click करके रखें. तथा दाए तरफ की तरफ लें जाए mouse छोड़ने पर हमें 2 color का design दिखाई देगा color को बदलने के लिए दाए तरफ एक box खुला होगा जहां पर जाकर आप color बदल सकते है इसी तरह आप gradient ऊपर से नीचे की तरफ अपनी जरुरत के हिसाब से बदल सकते है.

Illustrator में Perspective Grid tool क्या है

इसका इस्तेमाल Illustrator में 3d design बनाने के लिए होता है sidebar से Perspective Grid tool को चुन लें उसके बाद white page में एक जाल के आकर का box खुलेगा मान लीजिये एक घर है और आप घर के बाहर एक कोने में खड़े है और आपका मुँह घर की तरफ है जहां से आप बाए तरफ तथा दाए तरफ भी देख सकते है इस तरह हम घर का design 3d में दिखता है जाल के एक तरफ click करने पर हम color भर सकते है .
उसके बाद दूसरे side click करने पर कोई और दूसरा color भर सकते है और हम ऊपर नीचे कहीं भी color भर सकते है आपने देखा होगा एक box में color करने पर वह घर की तरह दिखाई देता है इस तरह हम 3d design illustrator पर बना सकते है Illustrator क्या है सीखने के बाद और भी बहुत सारे tools है जिनका इस्तेमाल हम design बनाने के लिए करते है.

Adobe Illustrator किस काम में आता है?

FOR LOGO – कोई लोगो बनाने के लिए

Illustrator एक डिज़ाइन प्रोग्राम है जिसका उपयोग आप लोगो को Design करने के लिए कर सकते है। न केवल इलस्ट्रेटर आपको पूरी तरह से Custom लोगो डिज़ाइन बनाने की अनुमति देता है, बल्कि साथ ही इलस्ट्रेटर आपके logo को एक वेक्टर ग्राफिक के रूप में बनाएगा। एक वेक्टर ग्राफिक छवि को आप अपने मन मुताविक बड़े या छोटे आकार में बदल सकते हैं।

BUSINESS CARDS – बिज़नेस कार्ड के लिए

क्योंकि इलस्ट्रेटर Print Graphics के लिए बहुत अच्छा है, इस सॉफ्टवेयर में Business Card बनाना एक आसान काम है ! इसके अलावा आप उन्हें किसी भी आकार या आकार में बना सकते हैं जिसे आप कभी भी उन्हें चाहे।

ADVERTISING POSTERS – बिज्ञापन के पोस्टर वनाने के लिए

यदि आपका एक स्थानीय व्यवसाय हैं, तो पोस्टर वनाके आगामी घटनाओं, प्रचार या घोषणा कर सकते है। जिनके बारे में आपके Customers को पता होना चाहिए। उन्हें Illustrator में डिज़ाइन करें, उन्हें एक स्थानीय Print की दुकान पर प्रिंट करवा ले, और उन्हें शहर के चारों ओर लगादे।

SOCIAL MEDIA GRAPHICS & BANNER – सोशल मीडिया के लिए

social media banner illustratorन केवल Print Graphics के लिए इलस्ट्रेटर महान है, बल्कि यह Web Graphics बनाने के लिए भी बहुत अच्छा है. इसलिए, हम ज्यादातर अपने सभी सोशल मीडिया ग्राफिक्स इलस्ट्रेटर में बनाते है।
आप सोशल मीडिया बैनर बनाने के लिए इलस्ट्रेटर का उपयोग कर सकते हैं, जो आपके सभी सोशल मीडिया accounts में काफी अच्छा और सुन्दर दिखेगा।

INFOGRAPHICS – इन्फोग्राफिक बनाने के लिए

चित्र जानकारी को लिखित सामग्री की तुलना में तेजी से समझा जा सकता है. इसलिए यदि आप अपने व्यवसाय के लिए Infographics नहीं बना रहे हैं, तो आपको वनाना चाहिए! आपके दर्शक को आकर्षित करने के लिए.

BLOG POST TEMPLATES – ब्लॉग के फीचर इमेज बनाने के लिए

एडोबी इलस्ट्रेटर पे Blog एबं Website के टेम्पलेट फीचर इमेज को वनाना बहुत आसान है। और इससे आपका समय भी काफी बचेगा। आप देख सकते हे की हम भी अपने ब्लोग्स के images को इलस्ट्रेटर में ही वनाते है। इस ब्लॉग पोस्ट के फीचर इमेज को देखे, यह एक अच्छा उदहारण है।

BROCHURES – ब्रोशर डेसिंग

Brochure डिज़ाbrochure designइन करने के लिए इलस्ट्रेटर हमारी पहली पसंद है। आप इसमें एक बहुत ही आकर्षक Brochure डिज़ाइन बना सकते है, जो सबको देखते ही अच्छा लग जाये।

T-SHIRTS – टीशर्ट डिज़ाइन करने के लिए

इलस्ट्रेटर का इस्तेमाल करके आप एक अच्छा खासा T-Shirt का डिज़ाइन वना सकते है. और आजकल जो बाजार में प्रिंटेड टी-शर्ट बिकते है, बो सारे इलस्ट्रेटर या करेल ड्रा पे बने होते है।

CARTOON CREATION – कार्टून बनाने के लिए

आप एक कार्टून की तस्बीर बड़ी आसानी से इलस्ट्रेटर में बना सकते है। फिर बाद में उसको Adobe Flash नाम के सॉफ्टवेयर में एनिमेट भी कर सकते है। अगर आपका इंटरेस्ट Cartoon वनाने में हे तो इलस्ट्रेटर सीखना जरुरी है।

EMAIL SIGNATURES – ईमेल दस्तखर

email signature illustratorअगर आपको Gmail खाते में एक ब्रांडेड ईमेल हस्ताक्षर का होना पसंद है, तो आप उसे भी वना सकते है Illustrator में। यानी अब हर बार जब मैं किसी Client या ब्लॉग रीडर को ईमेल भेजते है , तो आपके हस्ताक्षर पर क्लिक कर सकते हैं और अपनी वेबसाइट या Social Media Accounts पर जा सकते हैं

PRINTABLES – कोई भी प्रिंट होने का काम

आप इलस्ट्रेटर से कोई भी Print होने वाली चीज बना सकते है। जैसे की शादी का कार्ड , कोई भी बिज्ञापन, किसी प्रोडक्ट बॉक्स का डिज़ाइन इत्यादि।

Adobe Illustrator के Shortcuts :-