Advertisement

Responsive Advertisement

श्राप की वजह से वीरान है ये गांव


भारत के इतिहास में श्राप और वरदान से जुड़ी कई कहानियां मौजूद हैं। कुलधरा गांव की कहानी भी एक ऐसा ही दुखद अध्याय है जिसकी वजह से पिछले 170 सालों से यह गांव वीरान पड़ा है। कहा जाता है इस गांव को रातों-रात खाली कर दिया गया और जाते-जाते गांव के लोग एक श्राप को यहां छोड़ गए कि जो भी इस गांव में सूर्य ढलने के बाद रुकेगा उसकी मृत्यु निश्चित है। तब से लेकर अब तक यह गांव पूरी तरह वीरान पड़ा है।

Post a Comment

0 Comments