Advertisement

Responsive Advertisement

दमस बीच- आज भी यहा से आती ही चीखने चिल्लाने की आवजे


गुजरात के समुद्री तट पर स्थ‍ित दमस बीच पर्यटकों के लिये काफी खास है. क्योंकि ज्यादातर पर्यटक इस बीच का मजा  उठाने आते हैं. लेकिन स्थानीय लोगों की बातें सुनने के बाद अच्छे-अच्छों के पसीने छूट जाते हैं. स्थानीय लोगों के अनुसार इस बीच पर अदृ्श्य ताकतों का बसेरा है. सूर्य अस्त होने के बाद अगर आप इस बीच पर गये, तो आपको चीखने-चिल्लाने की आवाज़ें सुनाई देंगी. किसी समय यह जगह कब्रों का ठिकाना हुआ करती थी. 

Post a Comment

0 Comments